दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया नहीं आ सका वाराणसी, फिर भी उम्मीद बरकरार
दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया से वाराणसी वालों की मुलाकात टल गई है। गुरुवार को विमान निरस्त होने के कारण सोफिया को वाराणसी नहीं लाया जा सका। अब शुक्रवार को आने की उम्मीद है। शुक्रवार को ही सोफिया का जन्मदिन भी है। ऐसे में अब अपने जन्मदिन पर ही सोफिया की मुलाकात बीएचयू आईआईटी के छात्रों और वाराणसी के लोगों से हो सकेगी। सोफिया का भारत में यह दूसरा दौरा है। अक्टूबर 2019 में इंदौर में आयोजित 51वीं राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में सोफिया शामिल हुई थी।
आईआईटी बीएचयू के तकनीकी महोत्सव 'टेक्नेक्स-20' की तैयारियां पूरी हो चुकी है। गुरुवार को दूसरे संस्थानों से प्रतिभागियों के आने का क्रम शुरू हो गया। उन्हें जिन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना है, उसमें पंजीकरण कराया। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे से होगी। कार्यक्रम खास आकर्षण ह्यूमोनाइड रोबोट सोफिया है।
यूनाइटेड स्टेट से वह सुबह ही मुंबई पहुंच गई थी, लेकिन मुंबई से वाराणसी फ्लाइट रद हो गई। शुक्रवार की सुबह बनारस पहुंचने के बाद शाम को टेक्नेक्स के तहत बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित टॉक शो में शिरकत करेगी।
यूनाइटेड स्टेट से सोफिया को भारत में कई हिस्सों में अलग-अलग बाक्स में रखकर लाया जा रहा है। ताकि किसी हैकर को इस पर कोई सफलता न मिल सके। सोफिया के साथ इसको निर्माण करने वाले डेविड हैनसन व उनकी टीम होगी। सभी छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में पहले आएंगे। इसके बाद बाक्स में ही सोफिया को आईआईटी बीएचयू लाया जाएगा। यहां असेंबल करने के साथ ही इसे एक्टिवेट किया जाएगा। इसके बाद सोफिया टाक शो में हिस्सा लेगी।
अधिकतर कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में होंगे। इसलिए वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। छात्र विभिन्न स्टालों को सजाने में जुटे रहे। पहले दिन मेज एक्सप्लोरर, रोबोवेयर्स, पिक्सलेट, हर्डल मेनिया, ड्रोन-टेक, मोमेंटम, एक्सीलरेट, गोल्डर्ब आदि शामिल हैं। टेक्नेक्स में कई र्स्पधाएं होती हैं। इसमें टेक्निस्किल इवेंट, ड्रोन इवेंट, केस स्टडी क्विज आदि प्रमुख हैं। आईआईटी बीएचयू के छात्र सीढ़ी-चढ़ने वाले रोबोट सहित अपनी नवीन परियोजनाओं को भी प्रदर्शित करेंगे। आईआईटी के छात्रों ने सभी इवेंट के लिए टीम बनाई है।
16 फरवरी तक चलने वाला टेक्नेक्स का इस साल 81वां संस्करण है। इसका उद्देश्य विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्रों को अपना कौशल दिखाने के लिए सही मंच प्रदान करना है। अपने अनुभवों को साझा करना और विशेषज्ञों के सुझावों का लाभ उठाना है।